नगर कौंसिल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

म्यूनिसिपल इंप्लाइज एक्शन समिति पंजाब के आह्वान पर वीरवार को नगर कौंसिल कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान संजीव घई ने बताया कि म्यूनिसिपल इंप्लाइज एक्शन समिति की तरफ से संघर्ष का बिगुल बजा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:17 AM (IST)
नगर कौंसिल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
नगर कौंसिल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : म्यूनिसिपल इंप्लाइज एक्शन समिति पंजाब के आह्वान पर वीरवार को नगर कौंसिल कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान संजीव घई ने बताया कि म्यूनिसिपल इंप्लाइज एक्शन समिति की तरफ से संघर्ष का बिगुल बजा दिया गया है। अब मौजूदा कांग्रेस सरकार को याद करवाने के लिए 13 मई से अनिश्चितकालीन पंजाबभर में मुलाजिमों की तरफ से हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। म्यूनिसिपल मुलाजिम सरकार से मांग करते हैं कि ठेका प्रणाली समाप्त करके काम करते सफाई सेवकों, सीवरमैन, माली, बेलदार, इलेक्ट्रानिक, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, चालक और फायरबिग्रेड मुलाजिम रेगुलर किए जाएं। पंजाब सरकार से मांग की कि शहरों की बीटों के अनुसार सफाई सेवकों की भर्ती की जाए। म्यूनिसिपल कामगारों का वेतन पंजाब सरकार के खजाने में से दिया जाये। बराबर काम बराबर वेतन दिया जाये। सफाई कर्मचारी के लिए स्पेशल भत्ता एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाये। सफाई सेवकों को तेल भत्ता दिया जाये। उन्होंने बताया कि और भी कई मांगों को लेकर म्यूनिसिपल मुलाजिम 13 मई को अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर जाएंगे। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर ंिसह से मांग की कि म्यूनिसिपल मुलाजिमों की पहल के आधार पर मांगें मानी जाये। यदि उनकी मांगों को न माना गया तो हम सुल्तानपुर लोधी और पूरे पंजाब में कामकाज ठप कर देंगे। इस मौके पर गौरव शर्मा, कुलदीप चौहान, राजकुमार, मेजर सिंह, रवि, अमृता, सुमन, किरण, सुमन, उषा पुष्पा, प्रिया, वरिंदर ज्योति, अमरजीत कौर और बड़ी संख्या में इंप्लाइज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी