जिले में गेहूं का सीजन खत्म, 391711 मीट्रिक टन की खरीद

जिले में गेहूं की खरीद का काम पूरा हो गया है। इस सीजन में 391711 मीट्रक टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल सीजन में 359971 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:11 AM (IST)
जिले में गेहूं का सीजन खत्म, 391711 मीट्रिक टन की खरीद
जिले में गेहूं का सीजन खत्म, 391711 मीट्रिक टन की खरीद

जागरण संवाददाता, कपूरथला : जिले में गेहूं की खरीद का काम पूरा हो गया है। इस सीजन में 391711 मीट्रक टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल सीजन में 359971 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।

डीसी दीप्ति उप्पल ने कोविड-19 में गेहूं की खरीद के लिए किसानों, आढ़तियों, खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की तरफ से निभाए योगदान के लिए धन्यवाद किया। और कहा कि इतनी बड़ी खरीद प्रक्रिया सबके सहयोग के साथ ही पूरी हुई है। अब तक खरीदी गई गेहूं में से 337722 मीट्रिक टन गेहूं की उठाई की गई है, जोकि कुल खरीदी गेहूं का 86 प्रतिशत बनता है। डीसी की तरफ से सबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को कहा गया है कि वह बकाया रहती गेहूं की उठाई जल्द से जल्द करे। उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदी गई गेहूं की सीधी अदायगी के तहत 737.90 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में डाले गए हैं। खरीद एजेंसियों में से पनग्रेन ने 102377 मीट्रिक टन, मार्कफैड ने 101461 मीट्रिक टन, पनसप ने 87106, पंजाब स्टेट वेयर हाउस निगम ने 55017 मीट्रिक टन और एफसीआई ने 45592 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके इलावा 158 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद निजी खरीदारों ने की है।

chat bot
आपका साथी