जेल में लगाया कैंप कोर्ट, एक केस मौके पर निपटाया

कपूरथला। माननीय किशोर कुमार जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला के दिशा निर्देशों के अनुसार संजीव कुंदी चीफ जूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला की ओर से केंद्रीय मॉर्डन जेल में कैंप कोर्ट का अयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:41 AM (IST)
जेल में लगाया कैंप कोर्ट, एक केस मौके पर निपटाया
जेल में लगाया कैंप कोर्ट, एक केस मौके पर निपटाया

संवाद सहयोगी, कपूरथला। माननीय किशोर कुमार जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला के दिशा निर्देशों के अनुसार संजीव कुंदी चीफ जूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला की ओर से केंद्रीय मॉर्डन जेल में कैंप कोर्ट का अयोजन किया गया। इस दौरान जिला कपूरथला की विभिन्न कोर्ट से सुनवाई के लिए सात केस आए थे। इनमें से एका का मौके पर ही निपटारा किया गया। माननीय जज ने बताया कि हवालातियों व कैदियों को बिना किसी आमदन ही हद से उप मंडल की कचहरियों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक केसों व अपीलों की पैरवी करने के लिए मुफ्त वकील की सेवाएं दी जाती हैं। इन केसों पर अपीलों पर आने वाले फूटकर खर्च की अदागयी भी विभाग की ओर से की जाती है। इस मौके पर सुरिन्द्रपाल खन्ना, सुप¨रटेंडेंट मॉर्डन जेल, कुलवंत ¨सह डिप्टी सुप¨रटेंडेंट सतनाम ¨सह व सुशील कुमर वारंट अधिकारी के अलावा जिला अथॉरिटी का स्टाफ व जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी