रामगढि़या कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी फगवाड़ा रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन मनप्रीत कौर भोगल की अध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:10 PM (IST)
रामगढि़या कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू
रामगढि़या कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन मनप्रीत कौर भोगल की अध्यक्षता में चल रहे रामगढि़या इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड एडवांस स्टडीज में नए कोर्स बी वोकेशनल शुरू किया गया है। यह कोर्स आईके गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है व जिसकी वैद्यता छह माह, एक साल, दो साल व तीन साल है। अगर कोई विद्यार्थी छह माह का कोर्स करता है तो उसको सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एक साल करने के उपरांत डिप्लोमा व दो साल उपरांत एडवांस डिप्लोमा व तीन साल बाद बेचलर आफ वोकेशनल की डिग्री मिलेगी। इसी के तहत रामगढि़या इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड एडवांस स्टडीज व प्लेनिट सीजर फगवाड़ा के बीच बी वोकेशनल ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रामगढि़या एजुकेशन कौंसिल के चेयरपर्सन मनप्रीत कौर भोगल व प्लेनिट सीजर फगवाड़ा के एमडी शीतल शर्मा, लेटीट्यूड के एमडी कमल शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर चेयरपर्सन मनप्रीत कौर भोगल ने कहा कि बी वोकेशनल कोर्स इंटरनेशनल स्टैंडर्स के अनुसार चलाया जा रहा है। विद्यार्थी ब्यूटी व सेहत के क्षेत्र में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग करके देश विदेश में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. नवीन ढिल्लों, प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर, चीफ अकाउटेंट मुकेश कांत, सोनप्रीत कौर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी