शिवसैनिकों ने सिद्धू व खैहरा का पोस्टर फूंका

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिव सेना (बाल ठाकरे) ने देश के 40 से अधिक अनमोल व जांबाज सुरक्षा जवानों की पंजाब सहित कई राज्यों में जलती चिताओं, देश-विदेश में बैठे भारतीयों की आंखों में बहते खूनी आंसुओं, पीड़ा, गमों व जुदाई आदि के दरियाओं व आसमानी चीख-पुकारों के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू व पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल ¨सह खैहरा द्वारा अपने-अपने अंदाज में पाकिस्तान के 'बचाव' में सुरक्षा जवानों के 'खिलाफ' की गई आधारहीन, दिशाहीन व तथ्यहीन ब्यानबाजी पर कड़ा रुख अपनाया है। इस सबंध में शिव सेना (बाल ठाकरे) की एक हंगामी बैठक शिव सेना नेता राजू डांग, सुनील सहगल, इन्द्रपाल, योगेश सोनी, धर्मेन्द्र काका, मनु पुरी, लवलेश ढींगरा व बलबीर (डी.सी) की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 06:30 PM (IST)
शिवसैनिकों ने सिद्धू व खैहरा का पोस्टर फूंका
शिवसैनिकों ने सिद्धू व खैहरा का पोस्टर फूंका

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना (बाल ठाकरे) ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू व पंजाबी एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल ¨सह खैहरा की ओर से अपने-अपने अंदाज में पाकिस्तान के बचाव में सुरक्षा जवानों के खिलाफ की गई बयानबाजी पर कड़ा रुख अपनाया है। इस सबंध में शिवसेना (बाल ठाकरे) की बैठक शिवसेना नेता राजू डांग, सुनील सहगल, इन्द्रपाल, योगेश सोनी, धर्मेन्द्र काका, मनु पुरी, लवलेश ढींगरा व बलबीर (डी.सी) की अध्यक्षता में हुई। बैठक के उपरांत शिव सैनिकों की ओर से सिद्धू व खैहरा के पोस्टर पर 'पाकिस्तानी तोते' लिखकर फूंका गया। इस मौके पर शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने कहा कि सिद्धू व खैहरा ने ऐसा करके देश के शहीदों का 'अपमान' किया है, आतंकवाद पीड़ित परिवारों के घावों पर 'नमक' छिड़कने और देशभक्तों की राष्ट्रीय व मानवीय भावनाओं पर सीधा 'हमला' भी किया है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन को सिद्धू व खैहरा की सुरक्षा तुरंत वापस लेना चाहिए। शिवसेना (बाल ठाकरे) देशभक्तों का मनोबल गिराने वाली किसी भी हरकत को सहन नहीं करेगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह से सिद्धू को तुरंत पंजाब मंत्रिमंडल से बाहर निकालने की मांग की गई।

इस मौके शिवसेना नेता सतीश बाली, मुकेश कश्यप, ¨रकू भंडारी, राजेन्द्र कोहली, अशोक भगत, राजेश कन्नौजिया (शेखूपुर), बलविन्द्र भंडारी, करन जंगी, हरदेव राजपूत, मुनी लाल कन्नौजिया, संतोष कुमार (कोडे शाह), संजीव खन्ना, संजय विग, दीवान चंद कन्नौजिया, संदीप कश्यप, दीपक विग, गगन जलोटा, शपत अली, पारस चोपड़ा, बबलू कन्नौजिया, शुभम शर्मा, गो¨बद कुमार, अरुण शर्मा, विनोद शोरी, सन्नी सहगल, मुकेश केशू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी