विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन के आदेश व जिला शिक्षा अधिकारी हरि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:01 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन के आदेश व जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदरपाल सिंह की अध्यक्षता व जिला साइंस सुपरवाइजर गुरशरण सिंह की देखरेख में जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर गुरदीप ंिसह सीहरा व वाइस चांसलर वीके रत्न ने किया। इस जिला स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के साथ संबंधित फगवाड़ा, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी व भुलत्थ के साथ संबंधित 62 स्कूलों के 192 विद्यार्थियों ने 6 सब थीमों खेतीबाड़ी व आरगैनिक फार्मिग, सेहत व सफाई, स्रोत प्रबंधन, यातायात व संचार आदि विषयों तहत अपने माडलों के साथ भाग लिया। उद्घाटन करते हुए प्रो. चांसलर व वाइस चांसलर की तरफ से सभी का स्वागत करते हुए बच्चों के माडलों की तारीफ की। जिला साइंस सुपरवाइजर गुरशरण सिंह व इंजीनियरिंग डीन विक्रांत शर्मा ने हार जीत की परवाह किए बिना मुकाबलों में भाग लेने के लिए बच्चों को संदेश दिया। फिजिक्स लेक्चरार हरजिंदर गोगना की तरफ से मंच संचालन निभाया गया। पहले दिन छठी से आठवीं व नौंवी, दसवीं के साथ संबंधित बच्चों का अंग्रेजी, समाजिक शिक्षा, गणित व विज्ञान के साथ संबंधित क्विज आयोजित किया गया। हरजिंदर गोगना, दविंदर पब्बी, बीएम सतीश कुमार, दविंदर शर्मा, सुखबीर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी