भक्तों ने श्रीगणेश की पूजा कर लिया आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिवसेना (बाल ठाकरे) की ओर से 13 सितंबर से 19 सिंतबर तक चलने गण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:31 PM (IST)
भक्तों ने श्रीगणेश की पूजा कर लिया आशीर्वाद
भक्तों ने श्रीगणेश की पूजा कर लिया आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिवसेना (बाल ठाकरे) की ओर से 13 सितंबर से 19 सिंतबर तक चलने गणेश उत्सव के दौरान शीतला माता मंदिर व शनि मंदिर में बने पंडाल में छठे दिन भी पंडाल में गणपति बप्पा मोरिया का जयघोष करते हुए गणपति का आशीर्वाद लेने के लिए आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। कल शाम की पूजा में समाजसेवी अमित पुरी परिवार सहित उपस्थित हुए। मंगलवार को सुबह की पूजा में समाज सेवी गोल्डी धीर व मनी धीर सपरिवार शामिल हुए व गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। पंडाल में श्री बाबा बालक नाथ मंदिर कटैहरा चौक वालों की तरफ से संकीर्तन का आयोजन किया। पूजा में महंत जयदेव स्वर्गीय महंत कमल किशोर शर्मा, रोहिणी शर्मा, सेना के प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी, वरिष्ठ नेता गोपाल चोपड़ा (बब्बू), शहरी अध्यक्ष सुनील जलोटा, राजेश शर्मा, अवतार पम्मा, विनोद गुप्ता, हर्ष गर्ग, राजिंदर शर्मा, सुरेश गुप्ता, अशीष अग्रवाल, चरणजीत चन्ना पहलवान, सुरिंदर सिंह बाबा घुड़का, अश्वनी शर्मा, दीनबंधु पांडे, फगवाड़ा यूथ विंग अध्यक्ष जिम्मी करवल, डैनी धीर, रुपेश धीर, रिंकु दुग्गल, बब्बी गोस्वामी उपस्थित हुए। दिनेश बांसल ने बताया कि अंतिम दिन 19 सितंबर को 12-15 बजे ध्वजारोहण, भंडारा, 1-15 बजे शोभा यात्रा का आरंभ होगा। शाम 4 बजे शोभायात्रा के रुप में गणपति बप्पा मोरिया,अगले वर्ष तुम फिर आना के जयघोष के बीच सतलुज दरिया फिल्लौर पर श्री गणपति विसर्जन होगा। उन्होंने शहरवासियों से शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर ललन कुमार, बिट्टू भमरा, मुनीष कंडा, गौरव वरमानी, अमन काला, शिव कुमार, सतिंदर कुमार, विनय कौशल, इशांत सोनी, गोविंदा, मनोज टंडन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी