माहिलपुर ब्लॉक के गांवों में घुसा नहर का पानी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : भाखड़ा डैम में पानी बढ़ने कारण उसमें पानी छोड़ने जाने का असर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:27 PM (IST)
माहिलपुर ब्लॉक के गांवों में घुसा नहर का पानी
माहिलपुर ब्लॉक के गांवों में घुसा नहर का पानी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : भाखड़ा डैम में पानी बढ़ने कारण उसमें पानी छोड़ने जाने का असर माहिलपुर की मैली नहर से इस ब्लाक के कई गांवों में पहुंच चुका है। गांव नसीराबाद, ब्राह्मापुरा, लक्खपुर, मलकपुर के इलाकों में पानी पहुंचने कारण लक्खपुर व मलपुर का मुख्य रास्ता बंद हो गया है। स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम मेजर डा. सुमित मुध मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ब्राह्मापुर की एक गली में पानी का काफी भर जाने के कारण वहां रह रहे 10 परिवारों को फिलहाल गुरुद्वारा साहिब में शिफ्ट करवा दिया है व बारिश हटने के बावजूद घरों में न जाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग को इस के साथ निपटने के लिए चौकस रहने, दवाईयां के स्टाक रखने व गांवों में ठीकरी पहरे लगवा दिए गए है व तहसील कार्यालय में फ्लड कंट्रोल सेल स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर खाने पीने के प्रबंध के लिए एनजीओ के साथ भी संपर्क किया गया है। नायब तहसीलदार स्वपनदीप कौर ने बताया कि नसीराबाद नजदीक पड़े पाड़ को ड्रेनेज विभाग ने काबू कर लिया है व उनको इस क्षेत्र में पूरे प्रबंध करने व पूरी नजर रखने की हिदायत की है।

chat bot
आपका साथी