मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा

जीटीबी इंटरनैशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल के चेयरमैन गुर¨मदर ¨सह झीता, मैने¨जग डायरैक्टर मनदीप कौर झीता की अध्यक्षता व प्रधानाचार्या ऊषा रात्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ। समारोह में कांग्रेस की पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा मुख्यातिथि व पार्षद न¨रदर ¨सह, ह¨रदर ¨सह नीटा, तरलोचन ¨सह ¨धजन, कुलवंत ¨सह सोही,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:35 PM (IST)
मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा
मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जीटीबी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल के चेयरमैन गुर¨मदर ¨सह झीता, मेने¨जग डायरेक्टर मनदीप कौर झीता की अध्यक्षता व प्रधानाचार्या ऊषा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। समारोह में पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा मुख्यातिथि व पार्षद न¨रदर ¨सह, ह¨रदर ¨सह नीटा, तरलोचन ¨सह ¨धजन, कुलवंत ¨सह सोही, याद¨वदर ¨सह, कैप्टन बलजीत ¨सह बाजवा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राणा ने ज्योति प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की। समारोह का शुभारंभ बच्चों ने धार्मिक शबद गायन से किया। नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने छोटी सी आशा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। पांचवी, छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा की छात्राओं ने घूमर नृत्य पेश किया। अशिक्षा व बेटी को बेटे के समान अधिकार न दिए जाने वाली बुराई को स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी स्किट के माध्यम से बाखूबी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। देश की सीमा पर लड़ने वाले जवानों के सम्मान में समर्पित गीत को कोरियोग्राफी के माध्यम से पेश किया गया। बच्चों की ओर से पेश किया गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। यूकेजी को बेस्ट क्लास आफ द ईयर का आवार्ड दिया गया। बेस्ट हाउस आफ द ईयर का आवार्ड ब्यास हाउस को मिला। इसके बाद स्कूल के अध्यापक मनजीत कौर, रीना, गोत्र, कोमल चावला, हरप्रीत कौर, रजनी, रूचि गुप्ता,मनदीप कौर, मीना, शिल्पा, यामिनी, अमरदीप कौर, पंकज बेरी, तर¨वदर, अभिषेक सरीन, विशाल, मनप्रीत ¨सह व अजेश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन की भूमिका तान्या, सिमरन, यामिनी व अमरदीप कौर ने निभाई। समारोह के समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। प्रधानाचार्या ऊषा ने उपस्थित गण्यमान्य का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी