डीएसपी से मिला किसानों का शिष्टमंडल, ज्ञापन सौंपा

समूह भारतीय युनियन कादिया के जिला प्रधान जसवीर ¨सह लिटां व ब्लाक प्रधान सु¨रन्द्र ¨सह शेरगिल खसण की अध्यक्षता में डीएसपी भुलत्थ को मांग पत्र दिया। जानकारी देते हुए प्रधान जसवीर ¨सह लिटां ने बताया कि किसानों की मोटरों को सप्लाई देने के लिए पावरकाम द्वारा लगाए गए ट्रांसफारम चोरी हो जाने की सूरत में किसान द्वारा उनकी एफआईआर संबंधित पुलिस थाने में दर्ज करवाकर उनकी कापी पा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:32 PM (IST)
डीएसपी से मिला किसानों का शिष्टमंडल, ज्ञापन सौंपा
डीएसपी से मिला किसानों का शिष्टमंडल, ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : भारतीय किसान युनियन कादिया के जिला प्रधान जसवीर ¨सह लिट्टा व ब्लाक प्रधान सु¨रन्द्र ¨सह शेरगिल खस्सण की अध्यक्षता में डीएसपी भुलत्थ को किसानों की मांगों संबंधी एक मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रधान जसवीर ¨सह लिटां ने बताया कि किसानों की मोटरों को सप्लाई देने के लिए पावरकाम द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने की सूरत में किसान द्वारा उनकी एफआइआर संबंधित पुलिस थाने में दर्ज करवाकर उनकी कापी पावर काम के संबंधित स्टेशन में देने पर ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाता है पर देखने में आया है कि टाल मटोल करके किसानों के चक्कर लगवा कर परेशान किया जाता है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से मांग की गई है कि जब भी कोई किसान ऐसी शिकायत लेकर जाए तो डयूटी अधिकारी तुरंत उस शिकायत को दर्ज कर उसकी कापी किसान को दें। इलाके में नशे की बिक्री पर रोक लगाया जाए। सुनसान रास्तों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। इलाके के गुज्जरों को निर्देश दिए जाए कि वह अपने मवेशियों को बांध कर खुरली में ही चारा डालें।

chat bot
आपका साथी