पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने में योगदान डालें : धालीवाल

फगवाड़ा इन्वायरामेंट एसोसिएशन की ओर से प्रधान कुलदीप सरदाना के की अगुआई में कार्यक्रम करवाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:46 PM (IST)
पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने में योगदान डालें : धालीवाल
पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने में योगदान डालें : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा इन्वायरामेंट एसोसिएशन की ओर से प्रधान कुलदीप सरदाना के निर्देशानुसार वन महोत्सव कमला नेहरू कालेज के सहयोग से कालेज प्रांगण में मनाया गया। जिसका शुभारंभ विधायक बलविन्दर सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर करवाया करवाए। उनके साथ एसपी सरबजीत सिंह बाहिया, कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान धीरज सरदाना प्रधान और पंकज सरदाना भी विशेष तौर पर शामिल हुए। मुख्यातिथि एवं गणमान्यों ने कालेज के बगीचे में पौधारोपण कर समागम का शुभारंभ करवाया। एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने वन महोत्सव बारे अपने विचार पेश किये। इस दौरान मौके डा. विनीता प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पावर प्वाइंट के जरिये जंगलों के महत्व बारे प्रकाश डाला। कालेज की छात्राओं ने वन महोत्सव के अलावा तीज के त्योहार के संबंध में खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। मलकीयत सिंह रघबोतरा ने बताया कि वन विभाग की तरफ से करीब पाच सौ पौधे भेंट किये गए। एनएसएस की तरफ से पौधों का प्रसाद बांटा गया। विधायक धालीवाल ने एसोसिएशन के प्रयास को सराहा तथा कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारा दायित्व है इसलिए हर नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रिसिपल डा. सविदर पाल, हरगुरनेक सिंह रंधावा, तीर्थ सिंह, एचडीएफसी बैंक के स्टेट हैड परमिन्दर सिंह भसीन, सर्कल हैड जतिन्द्र पाल सिंह, हरिन्द्र सैनी, तारा चंद चुम्बर, विश्वामित्र शर्मा, कृष्ण कुमार, प्रितपाल कौर तुली, एससी चावला, सुरिंदर चावला, टीडी चावला, हरविन्दर सिंह, रूप लाल, सुरिन्दर पाल, सुधीर शर्मा, राम लुभाया, गुरप्रीत सिंह सैनी, कुलदीप दुग्गल, विपन जैन, एसएल विर्दी, पतविन्द्र सिंह छाबड़ा, बाशी गुप्ता, मोहिनी नरूला, गुरदीप कंग, रमन नेहरा, अशोक मेहरा, रमेश जैन, बृजमोहन, राम रत्न वालिया, नवदीप सिंह बेदी, बूटा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी