इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने स्कूली बच्चों को बताया दीपावली का महत्व

इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने स्कूली बच्चों को ग्रीन दिवाली हैप्पी दिवाली का संदेश देने के लिए क्लब प्रधान सरोज पब्बी की अध्यक्षता में सरकारी ग‌र्ल्ज प्राइमरी स्कूल (लड़कियां) में एक समागम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 08:59 PM (IST)
इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने स्कूली बच्चों को बताया दीपावली का महत्व
इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने स्कूली बच्चों को बताया दीपावली का महत्व

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने स्कूली बच्चों को ग्रीन दिवाली, हैप्पी दिवाली का संदेश देने के लिए क्लब प्रधान सरोज पब्बी की अध्यक्षता में सरकारी ग‌र्ल्ज प्राइमरी स्कूल (लड़कियां) में एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ मिल कर त्यौहार की खुशियां सांझी की। इस मौके छात्राओं को दिए बनाने व सजाने की जानकारी दी गई तथा इस लेकर बच्चों में मुकाबले भी करवाए गए। मुकाबले में विजेता छात्राओं इनाम भी दिए गए। सरोज पब्बी ने सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली खुशियों का त्यौहार है तथा हमकों इसको मनाते समय अपने बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। वातावरण की सुरक्षा के लिए हमें खास ध्यान देना चाहिए। दिवाली के त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डालते भुपिदर कौर व डा. सीमा राजन ने बताया कि दिवाली हमारी अमीर धार्मिक विरासत का प्रतीक है। जिसका संबंध भगवान राम के परिवार समेत अयोध्या लौटने व गुरु हरगोबिद साहिब द्वारा बंदी राजाओं की रिहाई से है। बच्चों को दिवाली में पटाखों के साथ ही हमारी धार्मिक विरासत व रीत रिवाजों का ध्यान रखना चाहिए व बड़ों को उनको जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इस मौके बच्चों को लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया तथा बच्चों के पौधे तथा स्टेशनरी का समान भी दिया गया। इस मौके डा भुपिदर कौर, सचिव प्रीती कौर, कोषाध्यक्ष सीमा राजन, आईपीपी नविता छाबड़ा, संयुक्त सचिव विम्मी शर्मा, एडीटर भारती राओ, सोनम सहदेव, जतिदर कौर आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी