मलेरिया के लक्षण और बचाव की दी जानकारी

ढिलवां के गांव नई आबादी में कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:31 PM (IST)
मलेरिया के लक्षण और बचाव की दी जानकारी
मलेरिया के लक्षण और बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : एसएमओ डा. जसविदर कुमारी पीएचसी ढिलवां के नेतृत्व में गांव नई आबादी हमीरा में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान लोगों को मलेरिया के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी लिए गए। एसआइ प्रगट सिंह, दलजीत सिंह ने लोगों को मलेरिया व इसके लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ठंड लगने के बाद बुखार आना, सिर में दर्द, कमजोरी महसूस होना मलेरिया के लक्षण हैं। बुखार होने पर खून की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मलेरिया मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाती है। कैंप में कोरोना टेस्ट के लिए 48 लोगों के सैंपल लिए गए। इस मौके पर परमजीत सिंह, दलजीत सिंह, परमजीत सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर कुलवंत कौर, सुखविदर कौर व अन्य उपस्थित थे।

शिव मंदिर धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप आज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : रविवार (14 जून) ओंकार नगर में स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किया जा रहा है। सीनियर कांग्रेस नेता सुनील पांडे ने बताया कि विधायक बलविदर सिंह धालीवाल के निर्देशों पर सिविल अस्पताल फगवाड़ा की टीम की ओर से में ओंकार नगर में स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया जा रहा है। कैंप के दौरान 18 वर्ष से उपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सुनील पांडे ने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कैंप में पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि हमारा शहर और प्रदेश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सके।

chat bot
आपका साथी