स्कूल के नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखपुर में नवनिर्मित तीन कमरों का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:25 PM (IST)
स्कूल के नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन
स्कूल के नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखपुर में पंजाब सरकार की तरफ से जारी 18 लाख 78 हजार रुपये की अनुदान राशि से करवाए गए तीन कमरों के निर्माण का काम पूरा होने पर विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने बुधवार को रस्मी तौर पर उद्घाटन किया। स्कूल पहुंचने पर विधायक धालीवाल का प्रिसिपल जसविन्द्र सिंह बंगड़ और सरपंच निर्मलजीत की सांझी अगुआई में स्कूल स्टाफ और ग्राम पंचायत की तरफ से स्वागत किया गया। धालीवाल ने भगत ज्वाला दास वेलफेयर और स्कूल डेवलपमेंट कमेटी की ओर से एनआरआइ के सहयोग से करवाए गए स्कूल के नवीनीकरण के काम को लेकर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का भी यही लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलें और शिक्षा का स्तर भी ऊंचा रखा जाए। जिला शिक्षा अफसर गुरदीप सिंह गिल ने पंजाब सरकार की तरफ से अनुदान देने के लिए धन्यवाद किया। प्रिसिपल जसविदर सिंह बंगड़ ने स्कूल के नवीनीकरण प्रति दिखाई प्रतिबद्धता को प्रशंसनीय बताया थथा विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंनेअभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्खपुर में पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि स्कूल में अब बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। अंत में सरपंच निर्मलजीत ने विधायक धालीवाल के समक्ष कुछ मांगे भी रखी जिनको पंजाब सरकार तक पहुंचाने का विधायक ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर गगन सोनी, अशोक कुमार पंचायत मेंबर, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह समिति सचिव, परगन सिंह, ज्ञान सिंह, बलवीर सिंह, सनी मोहम्मद, रमनदीप सिंह नंबरदार, भजन सिंह, बलविन्दर सिंह, प्यारा सिंह ढंडवाल, भुपिंदर सिंह भिन्दा, जगबीर सिंह, जतिन्दर सिंह कूनर पंचायत मेंबर, राम लुभाया, दविंदर सिंह, सनी साहनी, गुरिन्दर पांछट, कमलजीत एएसआइ. कुलदीप सिंह दीपा, मनजीत सिंह राणा, नवप्रीत लक्खपुर, गरप्रीत सिंह काका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी