आइलेट्स इंस्टीच्यूट के प्रबंधकों ने सौंपा ज्ञापन, खोलने की अनुमति मांगी

एसोसिएशन आफ ट्रैवल एंड एजुकेशनल कंसल्टेंट (एटीईसी) का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को एसडीएम फगवाड़ा से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:31 PM (IST)
आइलेट्स इंस्टीच्यूट के प्रबंधकों ने सौंपा ज्ञापन, खोलने की अनुमति मांगी
आइलेट्स इंस्टीच्यूट के प्रबंधकों ने सौंपा ज्ञापन, खोलने की अनुमति मांगी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : एसोसिएशन आफ ट्रैवल एंड एजुकेशनल कंसल्टेंट (एटीईसी) का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को एसडीएम फगवाड़ा से मिला। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार की ओर से लगाई पाबंदियों में राहत देने की मांग की। संस्था के सदस्यों ने एक लिखित ज्ञापन नायब तहसीलदार पवन कुमार को भी सौंपा। इसके उपरांत एसोसिएशन आफ ट्रैवल एंड एजुकेशनल कंसल्टेंट (एटीईसी) के प्रधान अशोक भाटिया सदस्य अवतार मंड व सौरव शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने माग की कि शहर में चले रहे आइलेट्स इंस्टीच्यूट को आम स्कूलों की श्रेणी में शामिल न किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में काफी संख्या में बच्चे आते हैं, जबकि इंस्टीच्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या सिर्फ 20-25 होती है और इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों की पालना यकीनी रूप से की जाती है। उहोंने कहा कि बीते एक साल से इंस्टीच्यूट कोरोना की मार झेल रहे हैं, जिसके इंस्टीच्यूट के प्रबंधक व मालिक दीवालिया होने की कगार पर हैं। पिछले कुछ महीनों से, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि लंबे समय में शहर में आइलेट्स इंस्टीच्यूट बंद रहे तो इससे करीब 50 हजार लोगों का जीवन प्रभावित होगा। इसके अलावा अशोक भाटिया, अवतार मंड, सौरव शर्मा ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर लंबा लाकडाउन लगाया जाना है तो सरकार इंस्टीच्यूट के प्रबंधकों व इनसे जुड़े कर्मचारियों के लिए राहत पैकेज जारी करे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम राज्य सरकार से संस्थानों को खोलने की अनुमति देने की माग की। इस मौके पर अश्वनी शर्मा, अमित नरूला, सुनील चम, सौरव शर्मा, जसकरन बेदी, राहुल, गुरविंदर सिंह, रणदीप सिंह, सुमित वधवा, रितेश, इंद्रजीत, सुनील ढींगरा, हिमांशु, परमिंदर शर्मा, मिंटू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी