सैफरन स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक अवॉर्ड से सम्मानित

सैफरन स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:02 AM (IST)
सैफरन स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक अवॉर्ड से सम्मानित
सैफरन स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक अवॉर्ड से सम्मानित

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : जीजीएन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी की ओर से बीते दिनों लुधियाना में आयोजित लुधियाना शिक्षाविद कांग्रेस समारोह में सैफरन की प्रिंसिपल व अध्यापकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में सैफरन की प्रिंसिपल डॉ. संदीपा सूद को आउटस्टेडिंग लीडर अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया। शिक्षक रीचा कद व कुलप्रीत कौर को इंस्पायरेशनल टीचर अवार्ड -2019 से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्कूल शिक्षा को पुर्नजीवित करना और गुणवत्ता शिक्षा के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व विकास पर जोड़ दिया गया। अधिक लागत पर उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पलायन करने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या संबंधी विषय पर विचार विमर्श भी इस समारोह में किया गया। साथ ही छात्रों को परीक्षण और योग्यता के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने संबंधी चर्चा भी की गई। सैफरन के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षा पद्धतियों व उनकी समस्याओं संबंधी पर चर्चा की। सैफरन की हेड गर्ल अर्जिता जैन को शिक्षा के साथ साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागेदारी के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधकीय समिति ने डॉ. संदीपा सूद को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी