हनी आरसीएफ की टीम ने शाहकोट को हराया

शाह सुल्तान क्रिकेट क्लब ने सुल्तानपुर लोधी स्थित स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:57 PM (IST)
हनी आरसीएफ की टीम ने शाहकोट को हराया
हनी आरसीएफ की टीम ने शाहकोट को हराया

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : शाह सुल्तान क्रिकेट क्लब की ओर से सुल्तानपुर लोधी के स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बलकार सिंह हरनामपुर ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से लें उपलब्धियां हासिल करें। खेलों में भाग लेने से युवा नशे की राह पर चलने से बच सकते हैं। उन्होंने शाह सुल्तान क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा क्लब को 11 हजार रुपये की नकद राशि दी। प्रबंधकों की ओर से बलकार सिंह हरनामपुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट का पहला मैच दोनेवाल क्लब शाहकोट और हनी आरसीएफ के बीच करवाया गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दोनेवाल की टीम ने 19.4 ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनी आरसीएफ की टीम ने 18 ओवरों में 8 विकट के नुकसान पर 140 रन बना कर सेमिनाइनल में प्रवेश किया। खिलाड़ी सुखी को मैन आफ दी मैच घोषित किया जिन्होंने 17 गेंद पर 44 रन बनाए। विजेता रहे खिलाड़ियों को क्लब की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन सुखदेव सिंह जज, उप प्रधान अंग्रेज सिंह ढिल्लों, सरपरस्त गुरविदर सिंह विर्क, रणजीत सिंह सैनी, मास्टर नरेश कोहली, जगतार सिंह गोराया, जतिदर सिंह खालसा, विशाल टकसाली, तेजिद्र जोसन, दलजीत सिंह जैनपुर, जगतजीत सिंह पंछी, विक्रमजीत सिंह सोढी, राजेश कुमार राजू, यश थिद, अजय असला, रुबलप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश चौहान, गौतम शर्मा, सुखविदर सुखी, सोना सिंह, मनदीप कालू, सन्नी, अमरजीत के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी