हिदू संगठनों ने एसपी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

फगवाड़ा में हिदू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:16 PM (IST)
हिदू संगठनों ने एसपी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
हिदू संगठनों ने एसपी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के हिदू संगठनों की ओर से नवरात्र के दौरान दुर्गा माता की तस्वीर पर भद्दी शब्दावली लिखने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तार न किए जाने को लेकर मंगलवार को एसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हरिओम शर्मा व अन्य ने कहा कि पुलिस ने देवी के निरादर संबंधी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के उद्देश्य से ही एक आरोपित की पत्नी की शिकायत को आधार बना कर चार लोगों के खिलाफ इसी मामले में क्रास एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने जद्दोजहद के बाद मामले से जुड़े दो लोगों को नामजद किया था, जिनका संबंध किसी राजनीति पार्टी के साथ है। हिदू संगठनों की ओर से एफआइआर में धारा 120-बी जोड़ कर इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने उनकी मांग को दरकिनार कर इंटरनेट मीडिया पर उक्त युवकों द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के नीचे लोगों का गुस्सा दिखाते हुए जो कमेंट्स डाले हैं उनके आधार पर आरोपी उक्त आरोपित की पत्नी से शिकायत लिखवाई और चार लोगों के खिलाफ क्रास केस दर्ज कर दिया जो सरासर अन्याय है पुलिस की कोई भी ज्यादती बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हिदू धर्म विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का काम बंद किया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोनों आरोपी जल्दी गिरफ्तार न हुए तो फगवाड़ा ही नहीं पंजाब भर में बड़ा आंदोलन होगा। एसपी फगवाड़ा ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए दो दिन का समय मांगा जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

chat bot
आपका साथी