शहीदों के परिवार की मदद करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : दीपक छाबड़ा

शिवसेना हिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीदों के परिवार की मदद से बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:09 AM (IST)
शहीदों के परिवार की मदद करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : दीपक छाबड़ा
शहीदों के परिवार की मदद करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : दीपक छाबड़ा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना हिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग की है जिससे शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। शिवसेना हिद यूथ विग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक छाबड़ा ने सलाह दी है कि जब भी कोई सैनिक देश के लिए शहादत देता है तो प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते से उसकी एक बार की स्थायी स्वीकृति के आधार पर स्वत: ही सवा रुपया काट लिए जाए और बलिदानी सैनिक के खाते में वह धनराशि जमा कर दी जाए। ऐसा करने से अमर शहीद को देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी सार्थक व सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेगा। दीपक छाबड़ा ने कहा की शहीदों के त्याग एवं बलिदान से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। शहीदों के बलिदान से ही हमारे देश ने आजादी पाई थी। सभी के दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना होनी चाहिए। हर नागरिक अपने कर्तव्यों का निवर्हन ईमानदारी से करें।

chat bot
आपका साथी