कैंप में 200 लोगों के सेहत की जांच

खत्री समाज वेलफेयर सोसायटी फगवाड़ा की ओर से गांव पलाही में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:19 PM (IST)
कैंप में 200 लोगों के सेहत की जांच
कैंप में 200 लोगों के सेहत की जांच

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : खत्री समाज वेलफेयर सोसायटी फगवाड़ा की ओर से गांव पलाही में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार ने किया। खत्री समाज वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रमन नेहरा ने बताया कि जगतजीत सिंह पलाही पालीटेक्निकल कालेज के सहयोग से लगाए गए मेडिकल चेकअप कैंप में डा. रमन चावला केयर मैक्स अस्पताल जालंधर की टीम ने करीब दो सौ लोगों के सेहत की जांच की। जरूरतमंदों की ईसीजी करके फ्री दवाइयां भी दी गई।

डा. चावला ने बताया कि आजकल लोगों का खान-पान ठीक न होने, शरीरिक श्रम की कमी तथा तनाव की वजह से बहुत कम उम्र में दिल के रोगों के लक्षण देखे जा रहे हैं। बहुत से लोग उच्च रक्तचाप के शिकार तो हैं लेकिन उन्हें इस बारे पता ही नहीं होता। कुछ लोग जानबूझ कर लापरवाही करते हैं जिससे हृदयघात होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि फास्ट-फूड, अधिक तेलयुक्त खाद्य पदार्थों, शराब व तंबाकू के नशे से परहेज रख कर तथा रोजाना कुछ समय कसरत अथवा सुबह-शाम की सैर करने से दिल व मधुमेह से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। रमन नेहरा तथा पालीटेक्निकल कालेज पलाही के प्रधान जतिंद्रपाल सिंह पलाही ने डा. चावला तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया। संस्था की ओर से जत्थेदार सरवण सिंह कुलार व डा. रमन चावला को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर खुल्लर, अमरजीत सिंह बसूटा, खुशविंद्र पीआरओ, नीरज मेहरा, वंश, मनजीत कौर, रणजीत सिंह, राजिन्द्र सिंह, मनदीप सिंह, धमेंद्र सोनी, डा. सतिंद्रपाल सिंह, डा. सूरज ठाकुर, जगमोहन, अक्षय कुमार, मनदीप कौर, बलजिंद्र सिंह पूर्व पार्षद, अवतार सिंह भुंगरनी, जोगिन्द्र लाल, हरमिंद्र सिंह, सुरिन्दपाल कुंदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी