बाबा नामदेव कालोनी में बारिश से घर की छत गिरी

मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते मौसम काफी सुहावना हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:41 AM (IST)
बाबा नामदेव कालोनी में बारिश से घर की छत गिरी
बाबा नामदेव कालोनी में बारिश से घर की छत गिरी

नरेश कद, कपूरथला : मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते मौसम काफी सुहावना हो गया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। बारिश में छोटे-छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ शहर के कई चौक पूरी तरह जलमग्न हो गए। शहर में दो दिन से लगातार हुई बरसात के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा चुका है। वहीं बाबा नामदेव कालोनी में बारिश से घर की छत गिर गई, हालाकि घर में सो रहे लोग सुरक्षित बच गए।

वहीं सड़कों में पानी का बहाव इतना अधिक था कि दो पहिया वाहन डूबते हुए नजर आए और कइयों की कारें व बाइक पानी के कारण बंद हो गई, जिसके चलते लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए पैदल ही जाना पड़ा।

बारिश के चलते शहर के मोहल्ला अमृत बाजार, सदर बा•ार, कोटू चौक, माल रोड, श्री सत्य नारायण बाजार, बस स्टैंड, अमृतसर रोड मोहब्बत नगर, हरनाम नगर, शक्ति नगर, रेलवे रोड, चारबत्ती चौक, जट्टपुरा, सीनपुरा, माडल टाऊन, गुरु नानक नगर, चूहड़वाल युंगी रोड, मार्कफेड चौक, महताबगढ़ रोड, श्री गोइंदवाल साहिब रोड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। जिस कारण जहां स्कूली बच्चों को भी छुट्टी के उपरांत घर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश के कारण धान के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए।

मोहल्ला प्रीत नगर मार्कफेड में भी सीवरेज अधिक के ओवरफ्लो होने के कारण पानी उनके घर में चला गया।

वहीं बरसात के कारण मोहल्ला बाबा नामदेव कालोनी में एक घर की छत गिर गई। लेकिन किसी का भी जानी-माली नुक्सान नहीं हुआ।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जगीर कौर ने बताया कि वह, उनकी बहू तथा तीन बच्चे घर में रात को सो रहे थे तो मंगलवार की रात बहुत तेज बरसात होने से उनके घर के कमरे की छत गिर गई, जिस दौरान बच्चों ने शोर मचाया तो सभी मोहल्ला निवासी इक्टठे हो गए और परिवार के सभी परिजनों को घर से बाहर निकाला। छत गिरने से परिवार का करीब डेढ़ लाख के करीब नुक्सान हो गया है।

chat bot
आपका साथी