बारिश ने खोली निगम प्रशासन के वादों की पोल

मंगलवार को सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम के प्रबंधों की निकली हवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:49 PM (IST)
बारिश ने खोली निगम प्रशासन के वादों की पोल
बारिश ने खोली निगम प्रशासन के वादों की पोल

नरेश कद, कपूरथला

मंगलवार को सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी। 60 एमएम बारिश से तापमान 37 डिग्री से गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बारिश से शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। सीवरेज तथा नालों की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी होने में दिक्कत हुई और लोग नगर-निगम के दावों को कोसते रहे।

कोटू चौक व अमृत बाजार में पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया, जिससे दुकानदारों का काफी समान पानी में भीग गया।

मूसलधार बारिश से शिव मंदिर चौक, कायम पूरा, भगत सिंह गली, चारबत्ती चौक, मोहब्बत नगर, पुरानी दाना मंडी, फव्वारा चौंक, सब्जी मंडी सहित शहर के अलग-अलग जगहों में जलभराव हो गया। नालों की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी में परेशानी हुई। नालों के बीच का कूड़ा बारिश के पानी के साथ सड़कों पर बिखर गया। नगर निगम पानी की निकासी को लेकर सजग नहीं है। अभी तक नालों व सीवरेज की सफाई नहीं करवाई गई है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर को हटाने के लिए भी नगर निगम गंभीर नहीं हुई है।

शहर निवासी चेतन, राहुल, सन्नी, राकेश कुमार, संदीप कुमार, पवन कुमार, मनोहर कपूर, सुदेश ठाकुर, विपन कुमार, अश्विनी कुमार, विजय कुमार, कुश कुमार ने कहा कि कई सालों से निकासी नालों की सफाई नहीं हुई है। थोड़ी सी बारिश होने पर भी नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है। यही हालात नगर के अंदरूनी भागों की है। पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध न होने के चलते सड़कों पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहता है। बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

मंगलवार को सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए थे और ठंडी हवाएं चल रही थी। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। किसानों के लिए राहत बनकर बरसे बादल

मंगवलार को हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई। जिले में करीब दो लाख 52 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की रोपाई की गई है। जिला खेतीबाड़ी अधिकारी ने कहा कि बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होगा। साथ ही घीया, करेला, भिंडी, मटर आदि सब्जियों की फसल को भी फायदा होगा। नालों की सफाई का काम जारी : आदर्श कुमार

इस संबंध में नगर निगम के सहायक कमिश्नर आदर्श कुमार शर्मा ने कहा कि शहर के नालों की सफाई के लिए 5 लाख रुपये का ठेका दिया गया था, उन नालों की सफाई करवाई जा चुकी है। जिसमें सारे शहर का पानी चलता है। बाकी बचे शहर के कुछ सीवरेज इस समय पानी का ओवरफ्लो दिख रहे हैं, उनको भी जल्द ही सफाई सेवकों द्वारा खुलवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी