गुरबाणी कीर्तन से संगत को किया निहाल

फगवाड़ा के गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:29 PM (IST)
गुरबाणी कीर्तन से संगत को किया निहाल
गुरबाणी कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : खालसा साजना व विश्व दस्तार दिवस को समर्पित धार्मिक समागम की कड़ी के तहत गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे की प्रबंधकी कमेटी, भोपाल गोत्र व समूह संगत के सहयोग के साथ गुरुद्वारा साहिब में कथा व कीर्तन समागम करवाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत भुपिदर सिंह हजूरी रागी ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। मंच संचालन की भूमिका मास्टर सुखजिदर सिंह भोपाल व सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने निभाई। जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल मेंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि सिख पंथ का कुर्बानियों से भरा इतिहास इस बात का सबूत है कि खालसा पंथ ने धर्म, कौम की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटे। सचिव हरभजन सिंह भोपाल ने कोविड महामारी दौरान प्रशासनिक हिदायतों की पालना करने की भी अपील की। गुरुद्वारा प्रबंधकी कमेटी ने जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल, पलविदर सिंह, रागी सिंहों, धार्मिक व सहयोगी को सिरोपा डाल कर सम्मानित भी किया। इस मौके तरविदर मोहन सिंह भाटिया, सरवन सिंह, लैंबर सिंह, भुपिदर सिंह, सुरिदरपाल सिंह, हरभजन सिंह, सुरजीत सिंह, एडवोकेट दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह भंडाल, एडवोकेट तेजपाल सिंह वालिया, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सुखविदर मोहन सिंह भाटिया, गुरशरन सिंह, जसकरन सिंह, गुरमेल सिंह, सुखजीत सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह बाजवा, भुपिदर सिंह, रछपाल सिंह, अशीशपाल सिंह, ओंकार सिंह, उपिदर सिंह, रवदीप सिंह मौजूद थे।

गोपाल गोधाम महातीर्थ में किया भूमि पूजन

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर गोपाल गोधाम महातीर्थ सुल्तानपुर लोधी में भूमि पूजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना है। भूमिपूजन महातीर्थ के विद्वान पंडित आचार्य गौरव ने मंत्रोच्चारण कर करवाया। इस मौके पर शिक्षा शास्त्री बलदेव कृष्ण ने बताया कि भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्र व्यापी जन अभियान के दौरान जन सामान्य को भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढाने हेतु जागरूक किया जाएगा। समागम के दौरान लोगों ने भूमि संरक्षण हेतू आजीवन योगदान देने, रसायनिक खाद व कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करने, पानी की बर्बादी रोकने का संकल्प लिया। इस मौके पर गोपाल गोधाम महातीर्थ में गाय बछड़े का पूजन किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रमोद गुप्ता, रविकांत जैन, नरेश प्रभाकर, पंडित सुनील, नरेश सेठी, राजन नाहर, लक्ष्य सेठी व शंभू शंकर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी