सरकारों ने मजहबी सिख समाज के लिए कुछ नहीं किया : देवी दास नाहर

बसपा अंबेडकर पार्टी के अध्यक्ष देवी दास नाहर ने देश की आजादी के बाद जिसको 74 वर्ष हो गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:48 PM (IST)
सरकारों ने मजहबी सिख समाज के लिए कुछ नहीं किया : देवी दास नाहर
सरकारों ने मजहबी सिख समाज के लिए कुछ नहीं किया : देवी दास नाहर

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

बसपा अंबेडकर पार्टी के अध्यक्ष देवी दास नाहर ने देश की आजादी के बाद जिसको 74 वर्ष हो गए हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने वाल्मीकि मजहबी सिख समाज के मान-सम्मान के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कि आजादी के बाद इस समाज की बदौलत ही सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी ने शासन किया।

नाहर ने कहा कि जब अकाली दल व बीजेपी सरकार को बनाया उन्होंने भी इस समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए कुछ नहीं किया। नाहर ने उत्तर प्रदेश में बसपा की मायावती की कई बार सरकार बनी, परंतु उन्होंने ने भी वाल्मीकि मजहबी सिख समाज को दूसरे समाज के बराबर लाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई और न ही कोई कोशिश की। इस अवसर पर जिला जालंधर यूथ विग के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह गिल, हरजिदर सिंह, राहुल निझ्झर यूथ विग क्षेत्र करतारपुर, गुरपाल सिंह गोपी, काला, परमजीत सिंह, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी