गेहूं खरीद पर लगाई शर्ते वापस ले सरकार

सुल्तानपुर लोधी के किसान मजदूर संघर्ष समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:28 PM (IST)
गेहूं खरीद पर लगाई शर्ते वापस ले सरकार
गेहूं खरीद पर लगाई शर्ते वापस ले सरकार

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब जोन सुल्तानपुर लोधी के महासचिव सुखप्रीत सिंह पस्सन कदीम, कोर कमेटी सदस्य संदीप पाल सिंह ने गेहूं खरीद पर लगाई जा रही शर्तों के खिलाफ डीसी दीप्ति उप्पल को मांगपत्र सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि डीसी की ओर से गेहूं की खरीद को लेकर आढ़तियों के साथ सुल्तानपुर लोधी में स्थित मार्केट कमेटी में बैठक के उपरांत मांगपत्र सौंपा गया। मांगपत्र में किसान नेताओं ने मांग की कि मंडी में किसानों को गेहूं की खरीद पर शर्तों को समाप्त करना चाहिए और किसानों की फसल की आनलाइन खरीद को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। मंडी बोर्ड के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया जाना चाहिए और खरीद को पहले की तरह मार्केट कमेटी के रजिस्टर में पंजीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रति किसान प्रति दिन 65 क्विटल की खरीद की शर्त को समाप्त किया जाए और बिना किसी शर्त के फसल की खरीद की जाए। किसानों को न्यूनतम अवधि के भीतर फसल के लिए भुगतान किया जाना चाहिए। किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा तो किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों को मंडियों में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

दाना मंडी बेगोवाल में गेहूं की खरीद शुरू

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : मार्केट कमेटी भुलत्थ के अधीन आते बेगोवाल अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल ने कहा कि मंडी में किसानों व आढ़तियों खरीद के समय कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। मंडी सुपरवाइजर भुपिदर सिंह ने बताया कि बेगोवाल मंडी में 700 क्विटल गेहूं की आमद हुई है। सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। इस मौके मनीश कुमार, हरजीत सिंह जतिदर सिंह, क्रिपाल सिंह, वरियाम सिंह, गुरदीप सिंह, रघबीर सिंह, कमलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी