नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार

आतंकवाद विरोधी फ्रंट के सदस्यों ने शहीद पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:32 AM (IST)
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार

जागरण संवाददाता, कपूरथला : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह पंजाब पुलिस को अपराधियों व नशा तस्करों से निपटने के लिए खुली छूट दे ताकि पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। यह बात आल इंडिया आतंकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के उपाध्यक्ष राजेश भास्कर लाली ने की कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जगराओं में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों की ओर से फायरिग कर दो पुलिस मुलाजिमों की हत्या करने की घटना के बाद पंजाब भर में गुस्से की लहर है। आल इंडिया आतंकवाद विरोधी फ्रंट के नेताओ ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निदा करते हुए शहीद हुए एएसआइ को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। राजेश लाली भास्कर ने कहा कि पंजाब पुलिस के बहादुर एएसआइ ने एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए अपना बलिदान दिया है। देश को हमेशा महान शहीदों पर गर्व रहेगा। लाली ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब पुलिस को पुरे अधिकार दे ताकि जब कभी भी पुलिस कर्मचारी किसी भी समाज विरोधी तत्व को पकड़ने के लिए जाए तो पुलिस को जवाबी कारवाई के लिए किसी भी आदेश का इंतजार न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि पुलिस से बेखौफ हो कर नशे के सौदागर युवाओं को नशा सप्लाई कर रहे हैं।लाली भास्कर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से नशा तस्करों के खिलाफ कठोर करवाई करने की मांग की। इस मौके पर बलविदर सिंह पिका, प्रमोद शर्मा, रिकू कालिया, बावा पंडित, योग सिंह पड्डा, सुमित बजाज, लियास नागपाल, गुरप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश कुमार, भारती ने शहीद हुए दोनों एएसआइ को श्रद्धांजलि दी तथा परिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी