सुल्तानपुर लोधी में धान की सरकारी खरीद शुरू

सुल्तानपुर लोधी के दाना मंडी में धान की आमद शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:07 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 02:07 AM (IST)
सुल्तानपुर लोधी में धान की सरकारी खरीद शुरू
सुल्तानपुर लोधी में धान की सरकारी खरीद शुरू

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : शहर के मुख्य दाना मंडी में विधायक नवतेज सिंह चीमा के निर्देशों पर चेयरमैन मार्केट समिति पलविंदर सिंह पप्पा और वाईस चेयरमैन दीपक धीर ने रविवार को सरकारी तौर पर धान की खरीद शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते धान की सरकारी खरीद भी कूपन सिस्टम के तहत होगी। खरीद एजेंसियों को खरीद को सुचारू ढंग के साथ चलाने के दिशा निर्देशों के दिए हैं। मंडी में बारदाने का भी प्रबंध किया गया है। किसान को मंडी में कोई मुश्किल नहीं आएगी। इस मौके मार्केट समिति के सेक्रेटरी दीपक कुमार शर्मा ने मंडी में पानी, सफाई और लाइटों का प्रबंध किया गया है। क्षेत्र में पड़ते सभी अनाज मंडियों में मंडी सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगा दी गई है जो कि सरकारी खरीद को निर्विघ्न जारी रखना यकीनी बनाएंगे। मौके पर चेयरमैन पलविंदर सिंह पप्पा, दीपक धीर, हरचरन सिंह मियानी, डॉ. अमनदीप सिंह, विपन मोगला, कुलवंत अरोड़ा, सरपंच राजू ढिल्लों, संजीव मोगला, दीपक नैयर, चरन सिंह लोधीवाल, राजेश सेठी, तरसेम सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी