कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान खाक

फगवाड़ा के गोशाला बाजार में स्थित कपड़े की दुकान में रविवार को सुबह पांच बजे आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 02:08 AM (IST)
कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान खाक
कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान खाक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के गोशाला बाजार में स्थित कपड़े की दुकान में रविवार को सुबह पांच बजे आग लगने से दुकान में पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर कड़ी मशक्कत से से आग पर काबू पाया। वहीं इस आगजनी की वारदात में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट है। घटनास्थल पर पहुंची थाना सिटी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, समाज सेवक विनोद वरमानी, जतिंदर वरमानी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित दुकानदार को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

फगवाड़ा के रहने वाले गुरपिंदर सिंह ने बताया कि उनकी गोशाला बाजार में सुखमणि क्रिएशन के नाम से कपड़ों की दुकान है। रविवार सुबह पांच बजे उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी कपड़ों की दुकान से धुआ निकल रहा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। गुरपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए फगवाड़ा दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दुकान में पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है और उनका लाखों का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी