विकास कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : राजीव वर्मा

नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर राजीव वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:04 PM (IST)
विकास कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : राजीव वर्मा
विकास कार्यो को समय पर पूरा करवाएं : राजीव वर्मा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर राजीव वर्मा (पीसीएस) ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सभी शाखा प्रमुखों के साथ बैठक की और शहर में चल रहे विकास कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। कमिश्नर राजीव वर्मा ने नगर निगम के अंतर्गत चले रहे विकास के कार्यो की रफ्तार का जायजा लेने के बाद बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए किए सभी कार्यो को निधार्रित समय में पूरा किया जाए। शहर में चल रहे विकास के अलग-अलग कामों की निरंतर जांच की जाए और निर्माण के काम में प्रयोग होने वाले मेटीरियल की क्वालिटी की रिपोर्ट दी जाए। कमिश्नर राजीव वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में चल रहे विकास के कामों को लेकर किसी किस्म की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। निर्माण कार्यो में उच्च क्वालिटी के मेटीरियल का प्रयोग होना सुनिश्चि बनाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखा जाए कि चल रहे काम में ढिलाई के कारण किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ठेकेदार द्वारा किए कामों संबंधी कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम में पड़ते सभी 50 वार्डो के लोगों को विकास से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। निगम कमिश्नर ने बताया कि विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि आम लोगों के काम को पहल दी जाए और सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाए, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। मौके पर सचिव प्रदीप कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीयत सिंह, अजमेर सिंह, एक्सईएन सतीश सैणी, डीसीएफए, प्रदीप सहगल, गगनदीप शर्मा, अजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी