डिप्स में इम्युनीटी सिस्टम बढ़ाने के लिए करवाया आनलाइन योग आसन

कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों का सारा समय कंप्यूटर एवं मोबाइल फोन पर ही निकल जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:31 PM (IST)
डिप्स में इम्युनीटी सिस्टम बढ़ाने के लिए करवाया आनलाइन योग आसन
डिप्स में इम्युनीटी सिस्टम बढ़ाने के लिए करवाया आनलाइन योग आसन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों का सारा समय कंप्यूटर एवं मोबाइल फोन पर ही निकल जाता है। इससे बच्चों का मानसिक विकास तो हो रहा है, लेकिन शारीरिक विकास रुक गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के शारीरिक विकास के लिए डिप्स स्कूल में मुख्याध्यापक जसविदर सिंह की देखरेख में आनलाइन योगा आसन करवाया गया। इस योगा आसन करवाने का मुख्य उद्देश्य यही था कि बच्चों की कोरोना काल के दौरान इम्युनिटी सिस्टम को तेज किया जा सके। इसके साथ उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके।

बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए योगा के तरह-तरह के आसन भुजंग आसन, व्रज आसन, सुख आसन, ताड़ आसन आदि करवाए गए। इसमें बच्चों ने कुछ समय के लिए पढ़ाई से हटकर खूब आनंद लिया। इस मौके पर प्रिसिपल जसविदर सिंह ने कहा कि योगा आसन करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनान और उनका शरीरिक विकास करना है।

chat bot
आपका साथी