जीडीआर स्कूल का बारहवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा

जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:49 PM (IST)
जीडीआर स्कूल का बारहवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा
जीडीआर स्कूल का बारहवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया परिणाम में स्कूल के विद्यार्थियों ने हर विषय में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। साइंस ग्रुप के विद्यार्थी साहिल शर्मा ने 92.6 प्रतिशत अंक एवं इंदरपाल ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। कामर्स ग्रुप की छात्रा ऋचा दुग्गल ने 92 प्रतिशत अंक और किरणदीप ने 91.2 प्रतिशत अंक, आ‌र्ट्स ग्रुप की मनमीत कौर ने 91.8 प्रतिशत अंक एवं कोमलप्रीत ने 90 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। सीबीएसई द्वारा घोषित इन परिणामों में छह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक, 13 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक, 24 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत अंक और 46 छात्र छात्राओं ने 60 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा फिजिक्स में से साहिल शर्मा, दीवनीत कौर, इंदरपाल सिंह ने 91, फिजिकल एजुकेशन में तनवीर कौर ने 96, पंजाबी में ऋचा दुग्गल और कोमलप्रीत कौर ने 91, अंग्रेजी में मनमीत कौर और साहिल शर्मा ने 94, जीव विज्ञान में साहिल शर्मा ने 95, बिजनेस स्टडीज में शरणप्रीत कौर ने 91, अर्थशास्त्र में मनमीत कौर, किरणदीप कौर, ऋचा दुग्गल ने 91, इतिहास में राजविदर कौर ने 91, राजनितिक शास्त्र में मनमीत कौर ने 92 और केमिस्ट्री में इंदरपाल सिंह ने 91 अंक प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। स्कूल प्रिसिपल माधवी ने इन सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन केके खुल्लर ने स्कूल प्रिसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इसका श्रेय प्रिसिपल और उन सभी अध्यापकों को जाता है जिनके दिशा निर्देशों से बच्चे इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल हुए है।

chat bot
आपका साथी