कोरोना से चार की मौत, 142 नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:12 PM (IST)
कोरोना से चार की मौत, 142 नए मरीज
कोरोना से चार की मौत, 142 नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 77 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला, 66 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव मीरे, 68 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव दीपेवाल तथा 59 वर्षीय महिला निवासी फगवाड़ा शामिल है। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 142 नए मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13221 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि हिदायतों का पालन नहीं होने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के 1041 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 11822 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को भी 146 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

शुक्रवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज में से 1997 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 1767 नेगेटिव एवं 79 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 56 तथा निजी लैब में किए गए टेस्ट में सात सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जिले में 2973 लोगों के सैंपल लिए गए। कपूरथला से 742, फगवाड़ा से 662, भुलत्थ से 127, सुल्तानपुर लोधी से 180, बेगोवाल से 142, ढिलवां से 237, काला संघिया से 87, फत्तूढींगा से 222, पांछटा से 341 व टिब्बा से 233 लोगों के सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट शनिवार शाम तक आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी