लोगों को गुमराह कर रही पूर्व पार्षद : नंगल

अर्बन एस्टेट क्षेत्र में स्थित सीआरपी कालोनी में पेयजल को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 02:16 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:13 AM (IST)
लोगों को गुमराह कर रही पूर्व पार्षद : नंगल
लोगों को गुमराह कर रही पूर्व पार्षद : नंगल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अर्बन एस्टेट क्षेत्र में स्थित सीआरपी कालोनी में पेयजल को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को लोक इंसाफ पार्टी एससी विंग पंजाब के प्रधान और दोआबा के इंचार्ज जरनैल नंगल और सीआरपी कालोनी के रहने वाले बलबीर ठाकुर ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व पार्षद तृप्ता शर्मा की ओर से लगाए गए आरोपों का जबाब दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के मामले में पूर्व पार्षद की ओर से लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। अर्बन एस्टेट के लोगों की पानी की समस्या को लोक इंसाफ पार्टी ने गंभीरता से उठाया है। और उन्ही के प्रयासों से इस समस्या का सरकारी तंत्र समाधान करने में भी लगा हुआ है। नंगल ने कहा कि पूर्व पार्षद की ओर से कहा जा रहा है कि सीआरपी कालोनी में पानी की समस्या नहीं है। यदि क्षेत्र में पानी की समस्या है ही नहीं तो बोर क्यों करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद खुद ही सवाल करके खुद ही जबाब दे रही है। नंगल ने कहा कि पूर्व पार्षद ने गत दिनों आयोजित कांफ्रेंस में कहा कि वह खुद पानी के टैंकर मंगवा रही थी और इलाके में नया बोर करवाया जा रहा है। वहीं बलबीर ठाकुर पर अवैध कब्जा करने के लगाए जा रहे आरोपों पर बोलते हुए जरनैल नंगल ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है। जरनैल नंगल ने कहा कि पहले प्रशासन बाकी लोगों का अवैध कब्जा हटाए और इसके बाद बाकी सभी अवैध कब्जे हटाने के लिए वह खुद आगे होकर काम करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है। चाहे स्कूली बच्चों की फीस माफी हो, फड़ी रेहड़ी वालों के साथ प्रशासन की ओर से धक्केशाही करना हो या फिर फगवाड़ा में बनने वाला ऐलिवेटिड फ्लाईओवर क्यों न हो, इन सबके लिए उन्होंने लोगों की मदद के साथ संघर्ष किया है।

chat bot
आपका साथी