सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन

रोगी कल्याण समिति की मदद से लोगों तक सेहत सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:56 PM (IST)
सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन
सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल कपूरथला में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया। समिति की पहली बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सारिका दुग्गल व सीनियर मेडिकल अफसर सिविल डा. संदीप धवन के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने कमेटी सदस्यों को सेहत सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की। एसएमओ डा. संदीप धवन ने कहा कि सिविल अस्पताल प्रशासन मरीजों को बेहतर सेहत सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। समिति के गठन से सेहत सुविधाओं को सुचारु ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। बैठक में सेहत विभाग के अधिकारियों के अलावा नशा विरोधी मंच के काउंसलर करन महाजन, मनीष अग्रवाल, हरजीत सिंह, आदर्श शर्मा, रेनू भंडारी आदि उपस्थित थे।

डेंगू से बचाव के लिए सफाई का रखें ध्यान : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। यह बात सिविल सर्जन डा. परमिंद्र कौर ने कहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू व मलेरिया से लोगों के बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में छप्पड़ों आदि में गंबूजिया मछलियां छोड़ी जा रही है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह हर शुक्रवार ड्राई डे मनाएं। जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों और आसपास साफ पानी का ठहराव न होने दे तथा सफाई का ध्यान रखें। बुखार होने पर डाक्टर से परामर्श लेकर दवा लें।

chat bot
आपका साथी