श्री गुरु रविदास महाराज के बताए मार्ग पर चलें

फगवाड़ा में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:29 PM (IST)
श्री गुरु रविदास महाराज के बताए मार्ग पर चलें
श्री गुरु रविदास महाराज के बताए मार्ग पर चलें

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री गुरु रविदास महाराज का 644वा पावन प्रकाश पर्व श्री गुरु रविदास महाराज की चरण स्पर्श प्राप्त भूमि शिरोमणी श्री गुरु रविदास मंदिर चक्क हकीम में प्रधान दविंदर कुलथम की देखरेख में श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। शनिवार को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तनी जत्थों ने गुरु साहिब की बाणी से संगत को निहाल किया। झंडे की रस्म संत बाबा देसराज गोबिंदपुरा डेरा वालों ने निभाई। इसके अलावा श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर शिवपुरी, हदियाबाद, गांव भबियाणा व आनंद नगर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी धार्मिक समारोह आयोजित किए गए। इस दौरान पूरी फगवाड़ा नगरी श्री गुरु रविदास जी महाराज के जयकारों व जो बोले सो निर्भय और सदगुरु महाराज की जय के जयकारों से गूंज उठी।

बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने इन सभी धार्मिक समारोह में शिरकत कर श्री गुरु रविदास जी महाराज की पूजा कर उन्हें माल्यार्पण कर सभी के भले की कामना की। विधायक धालीवाल ने कहा कि समता, समभाव, सेवा एवं सदभावना का गुरुमंत्र देकर एक आदर्श समाज बनाने की प्ररेणा देने वाले श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उनके चरणों में नमन करने सौभाग्य मिला। उन्होंने श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो, की कामना कर कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज ने हमें धर्म का सही अर्थ समझाया जो कि सत्य के करीब है।

विधायक ने कहा कि वह श्री गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षा और उनके मूल्यों में विश्वास करते हैं और सच्चा धर्म लोगों को जोड़ता है। श्री गुरु रविदास जी महाराज ने समाज को नई दिशा दी और समाज को एक मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि रविदास जी महाराज एक रूहानी संत थे। उनके जैसे संत दुनिया में बार-बार जन्म नहीं लेते। हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए और समाज में सभी वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, जिला परिषद सदस्य मीना रानी, पूर्व पार्षद अमरजीत कूक्की, गुरदीप दीपा, पूर्व पार्षद जतिंदर वरमानी, नरेश, कमलजीत शिवपुर, जगजीवन संधी, सोहन सिंह, बलजीत कौर बूटर, राजू पंच भुल्लाराई भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी