माडर्न जेल में चार विचाराधीन कैदियों से पांच मोबाइल बरामद

कपूरथला स्थित माडर्न जेल में कैदियों से मोबाइल बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:59 PM (IST)
माडर्न जेल में चार विचाराधीन कैदियों से पांच मोबाइल बरामद
माडर्न जेल में चार विचाराधीन कैदियों से पांच मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, कपूरथला :थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन को चार विचाराधीन कैदियों से पांच मोबाइल फोन व तीन सिम मिला है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि वह कैदियों व विचाराधीन कैदियों के बैरेकों की तलाशी ले रहे थे। बैरक नंबर नौ के कमरा नंबर छह व बैरक नंबर एक के कमरा नंबर 12 की तलाशी दौरान विचाराधीन कैदी विक्टर एडमीडेविड निवासी नई दिल्ली, जान वीलियम निवासी नई दिल्ली, चीफ अबौना उर्फ प्रिस निवासी नई दिल्ली व गुरबीर सिंह निवासी पीरा वाली मल्लियां बाठ रोड तरनतारन से पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

22500 एमएल शराब के साथ दो तस्कर धरे

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : थाना सुभानपुर की पुलिस ने दो लग-अलग मामलों में कुल 22500 एमल अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है। एएसआइ पाल सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान गांव नडाला के अड्डा के पास मौजूद थे। सूचना मिली कि संदीप सिंह निवासी गांव दमूलिया थाना भुलत्थ बेगोवाल रोड नडाला दाना मंडी में शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने उक्त जगह पर छापमारी करते हुए आरोपित को 13500 एमएल शराब समेत काबू कर मामला दर्ज किया है।

एक अन्य मामले मेथाना सुभानपुर की पुलिस ने 9000 एमएल अवैध शराब समेत युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ हरीश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान गांव सुभानपुर के पास मौजूद थे। सूचना मिली कि राणा सिंह उर्फ राणा निवासी गांव डोगरांवाल अपने घर में शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने उक्त जगह पर छापामारी कर 9000 एमएल अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने आरोपित को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी