जीडी गोयंका स्कूल में श्रद्धा से मनाया प्रकाशोत्सव

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में धार्मिक समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 10:48 PM (IST)
जीडी गोयंका स्कूल में श्रद्धा से मनाया प्रकाशोत्सव
जीडी गोयंका स्कूल में श्रद्धा से मनाया प्रकाशोत्सव

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल कपूरथला में बहुत ही श्रद्धा से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुखदेव सिंह नानकपुर, प्रिसिपल कंवलजीत कौर तथा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने श्री जपुजी साहिब जी के पाठ का जाप किया गया। विद्यार्थियों ने गुरबाणी कीर्तन, कविशरी व कविता गायन, भाषण तथा श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से शिक्षा पर आधारित प्रश्न भी पूछे। गुरु नानक देव जी के जीवन पर रोशनी डाली गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर-कीर्तन में भाग लिया। इस मौके पर स्कूल की ओर से राहगीरों व स्कूली विद्यार्थियों के लिए लंगर भी लगाया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुखदेव सिंह नानकपुर, महासचिव परमिदर कौर व प्रिसिपल कंवलजीत कौर ने स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों को प्रकाशोत्सव की बधाई दी।

शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित शहीद बाबा हरदयाल जी सेवा सिमरन केंद्र में गुरमति समागम करवाया गया। समारोह में बीबी बलजिदर कौर खाला खडूर साहिब वाले व भाई सतविदर सिंह वालों ने कीर्तन से उपस्थित संगत को निहाल किया। सिमरन केंद्र के मुख्य सेवादार अमरीक सिंह ने सभी को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरु महाराज की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। समारोह के दौरान उपस्थित संगत के लिए गुरु का लंगर भी लगाया गया। इस मौके चन्नप्रीत सिंह, गुरसिमर सिंह, सिमरनजीत सिंह, अरविदर सिंह, प्रदीप सिंह, हरमन सिंह, पलविदर सिंह, सुखजिदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी