राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर टकराव से बचें किसान : रमेश कौल

प्रदेश में भाजपा तथा काग्रेस वोटों के ध्रुवीकरण को ध्यान में रखकर किसानों तथा अनुसूचित जाति के लोगों को लड़ाना चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:38 PM (IST)
राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर टकराव से बचें किसान : रमेश कौल
राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर टकराव से बचें किसान : रमेश कौल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रदेश में भाजपा तथा काग्रेस वोटों के ध्रुवीकरण को ध्यान में रखकर किसानों व अनुसूचित जाति वर्ग को आपस में लड़ाने की साजिश रच रही है जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। यह बात फगवाड़ा के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा के प्रदेश महासचिव रमेश कौल ने कही। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून को लेकर किसानों में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले की वजह से अनुसूचित जाति के लोग कांग्रेस सरकार से नाखुश हैं। इन हालात में काग्रेस तथा भाजपा अपनी राजनीतिक लाभ के लिए अनुसूचित जाति वर्ग तथा किसानों को लड़ना चाहती हैं। उन्होंने किसानों तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तथा किसान ोंसे कहा कि वह काग्रेस पार्टी के बहकावे में आकर टकराव से बचें और अपने आदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखें। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरभजन सिंह बलालो, जोन इंचार्ज लेखराज जमालपुरी, हलका प्रधान चिरंजी लाल काला, हलका इंचार्ज मनोहर लाल जक्खू, बलविंद्र बोध शहरी प्रधान, गुरादित्ता बंगड़, परमजीत खलवाड़ा, हैप्पी काशी नगर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी