हिदू कन्या कालेज में आनलाइन शापिंग व कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की दी जानकारी

हिदू कन्या महाविद्यालय के स्टाफ एकाडमी की ओर से 13 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम वीरवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:12 PM (IST)
हिदू कन्या कालेज में आनलाइन शापिंग व कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की दी जानकारी
हिदू कन्या कालेज में आनलाइन शापिंग व कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, कपूरथला

हिदू कन्या महाविद्यालय के स्टाफ एकाडमी की ओर से 13 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम वीरवार को समाप्त हो गया। इस में कालेज के अध्यापकों ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला प्राचार्य डा. अर्चना गर्ग ने आयोजित कार्यक्रम के अंत में स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सेमेस्टर पेपरों के मद्देनजर शिक्षकों ने समय का सदुपयोग करते हुए इस मंच के माध्यम से अपने विषयों से संबंधित मुद्दों पर अपने साथियों से चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सभी ने बहुत कुछ सीखने को मिला है। डाक्टर गर्ग ने कहा कि कालेज के शिक्षकों द्वारा इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले चरण में विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। दूसरे चरण में कालेज के बाहर से विषय विशेषज्ञों को बुलाकर स्टाफ को अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी।13 दिवसीय फैकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम में अंग्रेजी भाषा का सही इस्तेमाल, पंजाबी में शब्दों का सही उच्चारण, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, स्किन केयर, आनलाइन शापिग और डिजिटल पेमेंट, प्रसिद्ध कविता राम की शक्ति पूजा से जुड़े विभिन्न पहलुओं, नए बजट में इनकम टैक्स में बदलाव, योग के साथ इम्युनिटी, पत्रकारिता और फेक न्यूज, साइबर क्राइम, बीमा, शोध से जुड़े सांख्यिकीय उपकरणों और तुरंत तैयार हो जाने वाले व्यंजनों के बारे में जानकारी भी दी। शिक्षकों ने अलग-अलग विषयों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए और इस प्रयास को सुधारने के लिए फीडबैक भी प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी