मांगें पूरी न हुई तो पांच अगस्त से जिला स्तरीय धरने दिए जाएंगे : यूनियन

पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारी यूनियन ने 31वें दिन भी बीडीपीओ कार्यालय समक्ष अपनी हड़ताल जारी रखी। मुलाजिमों ने धरना लगाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:43 PM (IST)
मांगें पूरी न हुई तो पांच अगस्त से जिला स्तरीय धरने दिए जाएंगे : यूनियन
मांगें पूरी न हुई तो पांच अगस्त से जिला स्तरीय धरने दिए जाएंगे : यूनियन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारी यूनियन ने 31वें दिन भी बीडीपीओ कार्यालय समक्ष अपनी हड़ताल जारी रखी। मुलाजिमों ने धरना लगाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

पंचायत सचिव परमजीत कुमार व हरजिदर कौर ने कहा कि 6वें पे-कमीशन की नोटिफिकेशन अनुसार सीनियर कैटेगरी के मुलाजिमों के वेतन में बढ़ोतरी करने की बजाय वेतन भत्तों को घटाया गया है। इससे मुलाजिमों का काफी वित्तीय नुक्सान हो रहा है। इस रिपोर्ट में संशोधन करवाने, पंजाब के समूह समिति कर्मचारियों के वेतन का पक्का हल करने, समिति कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने व अन्य जायज मांगों को लेकर समूह पंचायती विभाग पिछले 30 दिन से धरने पर बैठा हुआ है। मगर अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इस कारण मुलाजिमों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी न हुई तो पांच अगस्त को सभी जिलों में मुलाजिमों द्वारा जिला स्तरीय धरने देकर संबंधित डीसी को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। 12 अगस्त को डिवीजन स्तर पर डिविजनल डिप्टी डायरेक्टरों के कार्यालय समक्ष धरने दिए जाएंगे। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर को मांग पत्र दिए जाएंगे। यहां रविदरपाल सिंह, तरलोचन सिंह, सवरनदीप कुमार, हरजिदर कौर, पुरुषोत्तम लाल, हरजिदर कुमार, परमजीत कुमार, आजाद मसीह, सर्बजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमरजीत नाहर, अमनिदर सिंह, कुमारी कोमलप्रीत, विशाल दत्त, सर्बजीत सिंह, जसवंत राय के अलावा अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी