डिप्स कालेज के विद्यार्थियों का परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

जीएनडीयू द्वारा ली गई विभिन्न परीक्षाओं में डिप्स कालेज (को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:23 PM (IST)
डिप्स कालेज के विद्यार्थियों का परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
डिप्स कालेज के विद्यार्थियों का परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जीएनडीयू द्वारा ली गई विभिन्न परीक्षाओं में डिप्स कालेज (को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए। कालेज कोआर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि डीसीए की परीक्षा में मनजिदर ने 87, सुखमनप्रीत ने 82 फीसद और मनप्रीत ने 81 फीसद अंक के साथ यूनिवर्सिटी डिस्टिंक्शन हासिल की। बीसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में शरणजीत ने 87 फीसद, बीसीए फोर्थ सेमेस्टर में नवजोत कौर ने 86 फीसद अंक हासिल किए। बीकाम सेकेंड सेमेस्टर की हरजोत ने 88 फीसद, बीए सेकेंड सेमेस्टर की अमनजोत ने 82 फीसद, बीए फोर्थ सेमेस्टर की गुरप्रीत ने 84 फीसद अंक हासिल किए। एमए पंजाबी फाइनल की परीक्षा में बलजीत कौर ने 75 फीसद और एमए हिस्ट्री फाइनल की अंतरपाल ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिप्स चेन के एमडी तरविदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और कालेज स्टाफ को इस सफलता पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी