पंजाब का हर वर्ग कैप्टन सरकार के साथ, अकाली-बसपा गठबंधन का कोई असर नहीं : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल बेहतरीन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:33 PM (IST)
पंजाब का हर वर्ग कैप्टन सरकार के साथ, अकाली-बसपा गठबंधन का कोई असर नहीं : धालीवाल
पंजाब का हर वर्ग कैप्टन सरकार के साथ, अकाली-बसपा गठबंधन का कोई असर नहीं : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार लोकहित में प्रशंसनीय काम कर रही है। सरकार का मकसद पंजाब वासियों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाना है। कैप्टन सरकार की ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 90 प्रतिशत से ज्यादा वादों को पूरा किया जा चुका है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। धालीवाल ने कहा कि पंजाब में अकाली-बसपा गठबंधन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस के साथ है। अकाली दल का जनाधार पूरी तरह से खत्म हो चुका है। विधायक ने कोरोना की वजह से अनाथ होने वाले बच्चों की राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद प्रदान करने के फैसले का स्वागत कर इसे जनहित में लिया गया सराहनीय फैसला बताया है। विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ हर मामले में पक्षपात कर रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह लोगों को हर सुविधा पहुंचा रहे हैं। कैप्टन सरकार ने कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों और इस आपदा में घर के कमाने वाला सदस्य गंवा चुके परिवारों को एक जुलाई 2021 से 1500 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का फैसला किया है। अनाथ बच्चों और प्रभावित परिवारों के बच्चों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा भी पंजाब सरकार मुहैया करवाएगी। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति एक जुलाई से आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत 51000 रुपये की राशि के भी पात्र होंगे तथा स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत मुफ्त राशन और सरबत सेहत बीमा योजना के दायरे में भी आएंगे। विधायक ने कहा कि कैप्टन सरकार पीड़ित परिवारों को घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के अंतर्गत नौकरी दिलाने में सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को 21 साल की उम्र होने तक यह राहत मुहैया करवाई जाएगी। जहा तक किसी परिवार के कमाने वाले सदस्य की मौत का मामला है उसमें तीन साल के शुरुआती समय में यह राहत मुहैया करवाई जाएगी। इसके बाद उनकी हालत की दोबारा जांच होगी और अगर हालत पहले की तरह ही रही तो उस सूरत में यह राहत उचित समय के लिए बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री के नेतृत्व में निगरानी समिति के गठन किया गया है जो हर केस में राहत कार्यो और प्रगति की समीक्षा करेगी। यह समिति एक माह में कम से कम एक बार बैठक करेगी। सामाजिक सुरक्षा और महिलाएं एवं बाल विकास विभाग कोविड पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत कार्यो को अमल में लाने के लिए नोडल विभाग होगा। यह समिति ऐसे सभी प्रभावित व्यक्तियों का रिकार्ड रखेगी और उनको दी जा रही राहत के बारे में अवगत करवाएगी। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर कांग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सौरव खुल्ला, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा, जतिदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी, ब्लाक समिति मेंबर सुच्चा राम मौली व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी