कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का लिया प्रण

आज जिले भर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:28 AM (IST)
कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का लिया प्रण
कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का लिया प्रण

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शांति व समाजिक सदभावना को बढ़ावा देने व समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लड़ने के इरादे के साथ मंगलवार को जिले भर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। योजना भवन में डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर डीपीएस खरबंदा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का प्रण लिया गया तथा हिसा का डट कर विरोध करने की वचनबद्धता भी प्रगट की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाए जाने का मंतव्य लोगों को खास कर युवा पीढी को आतंकवाद व हिसा के खिलाफ जागरूक करना तथा राष्ट्रीय हितों को पहल देना है। अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से हिसा व आतंकवाद का पूरी ताकत से विरोध करने व शांति व समाजिक सांझ को बरकरार रखने का प्रण लिया गया। इस मौके रुपा, एडीसी राहुल चाबा, अवतार सिंह भुल्लर, डीपीपीओ हरजिन्द्र सिंह संधु, सुपरिटेंडेंट बीपी डावर, नरिन्द्र सिंह चीमा, सतबीर सिंह, अंजू बाला व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी