पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कपूरथला: पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन कपूरथला की बैठक प्रधान अमरीक ¨सह शेखों की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई एंड सेनीटेशन कार्यालय हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 02:21 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 02:21 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन
पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कपूरथला: पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन कपूरथला की बैठक प्रधान अमरीक ¨सह शेखों की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई एंड सेनीटेशन कार्यालय हुई। शेखों ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए हर बार कर्मचारियों को अपनी मांगों के पक्ष में रोष प्रदर्शन करना पड़ता है। कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि वाटर सप्लाई स्कीमें पंचायतों को हैंड ओवर न की जाए, क्योंकि जो वाटर सप्लाई स्कीमें पहले पंचायतों को हैंड ओवर की गई थी उनमें से बहुत सी वाटर सप्लाई स्कीमें पंचायतों के पास फंड न होने कारण बंद पड़ी है। इसके अलावा गांवों में सेक्टर आफिस खोले जा रहे है। जबकि डिवीजनों व सब डिवीजनों में पहले ही स्टाफ की बहुत कमी है। सेक्टर आफिस केवल नाम के लिए ही खोले जा रहे है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कच्चे मुलाजिमों को बिना शर्त पक्का किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। डीए की किश्तों का ऐलान किया जाए। रेगुलर भर्ती की जाए। पंचायतों को हैंड ओवर की वाटर सप्लाई स्कीमों व सरकारी कर्मचारियों से काम करवाना बंद किया जाए। इस अवसर पर सवरण ¨सह, जसवंत ¨सह, केदार नाथ, जगतपाल, र¨जदर कुमार, बल¨वदर ¨सह, भुल्ला ¨सह, धूड़ ¨सह, गुरमेज ¨सह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी