पंजाब में दोगुणी हुई बुजुर्ग, दिव्यांग व विधवा पेंशन

विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा में लाभार्थियों को पेंशन के चेक बांटे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:40 PM (IST)
पंजाब में दोगुणी हुई बुजुर्ग, दिव्यांग व विधवा पेंशन
पंजाब में दोगुणी हुई बुजुर्ग, दिव्यांग व विधवा पेंशन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार ने वेलफेयर पेंशन में बढ़ोतरी की है। राज्य में अब बुजुर्गों, दिव्यांगों, आश्रित बच्चों और विधवाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलेगी। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने बुधवार को फगवाड़ा में पेंशन धारकों को पंजाब सरकार की ओर से बढ़ाई गई पेंशन के चेक वितरित करने के दौरान कही। विधायक धालीवाल की गांव हरबंसपुर में 314 पेंशन लाभार्थियों को 1500 पेंशन के चेक वितरित किए। विधायक धालीवाल के बेटे समाजसेवक कमल धालीवाल ने गांव नंगल मझा में 226 पेंशन धारकों को बढ़ी हुई पेंशन के चेक सौंपे।

विधायक धालीवाल ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के दौरान वेलफेयर पेंशन 750 रुपये दी जाती थी जो कि कैप्टन सरकार की ओर से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी गई है। सरकार के इस जनहित फैसले से प्रदेश के 27 लाख बुजुर्ग, बेसहारा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को लाभ होगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चुनाव घोषणा पत्र में किए 547 चुनावी वादों में से 422 पहले ही लागू किए जा चुके हैं जबकि 52 आंशिक रूप से और 59 अभी लागू होने बाकी हैं। विधायक धालीवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों में से 90 फीसद पूरे कर दिए हैं। विधायक धालीवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार प्रदेश के हर वर्ग को सशक्त बना रही है और प्रदेश सरकार का मकसद जनहित के समस्याओं का दूर करते हुए लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह सहित विधायक धालीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे अर्से से उनकी मांगों को पूर्व की सरकारों की ओर से अनदेखा किया जा रहा था। कैप्टन सरकार ने उनकी मांग को पूरा कर दिया है।इस मौके पर सीडीपीओ सुशील लता, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, बलजीत सिंह, काला, रेशम कौर, सीमा रानी, नीश रानी, सरपंच जसविदर, जरनैल सिंह, सरपंच चमन लाल, रेशम पंच, जीता, लाडी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी