ब्लड बैंक में 'एक शाम रफी के नाम'

हेरिटेज हब फगवाड़ा ने सिटी केबल के सहयोग से भारतीय संगीत के चमकते सितारे स्व. मोहम्मद रफी की बरसी के संबंध में एक शाम रफी के नाम समागम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:00 AM (IST)
ब्लड बैंक में 'एक शाम रफी के नाम'
ब्लड बैंक में 'एक शाम रफी के नाम'

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : हेरिटेज हब फगवाड़ा ने सिटी केबल के सहयोग से भारतीय संगीत के चमकते सितारे स्व. मोहम्मद रफी की बरसी के संबंध में 'एक शाम रफी के नाम' समागम करवाया। यह समागम गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित ब्लड बैंक में हुआ। गायक देवी दास, सागर शरण, बिट्टू और कुलविंदर सिद्धू ने मोहम्मद रफी के प्रसिद्ध गीत गाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं रफी के प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा गायक रफी के गीतों का खूब आनंद लिया। गुरप्रीत सैनी द्वारा तैयार रफी के गीतों की माला को प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया। इससे पूर्व समागम का शुभारंभ सिटी केबल के डायरेक्टर एचएस बसरा ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के संयोजक तथा ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह ने बताया कि मोहम्मद रफी का जन्म पंजाब के जिला अमृतसर में मजीठा के गांव कोटला सुल्तान सिंह में हुआ। गरीब परिवार में जन्म लेकर एक फकीर के गाने से प्रभावित होकर वे गायक बने। 26 हजार से अधिक गीतों को अपनी मधुर आवाज दी। इनमें हिदी के अलावा पंजाबी गीत, धार्मिक भजन व कव्वालियां आदि शामिल हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि इस महान गायक की स्मृति में पंजाब की किसी सरकार ने कोई यादगार नहीं बनाई। साथ ही पंजाब सरकार से यह अपील भी की कि रफी की याद में कोई यादगार बनाई जाए। इस अवसर पर विश्वामित्र शर्मा, कृष्ण कुमार, सुधीर शर्मा, सुशील शर्मा, बलविंदर सिंह, रामपाल, अमरजीत, सुरिन्दर पाल, महेन्द्र सिंह, सुभाष नाकरा, हनुमत राय, मनोज मिड्ढा, हरप्रीत सिंह, वीके जंजुआ, रूप लाल, गुलाब सिंह, मोहन लाल तनेजा, ताराचंद चुंबर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी