स्वच्छ भारत अभियान तहत कस्बा ढिलवां में डस्टबिन लगाने की शुरुआत

हलका भुलत्थ के यूथ प्रधान एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मन द्वारा किए गए वादों के मुताबिक गांव ढिलवां में सफाई को यकीनी बनाने के लिए डस्टबिन लगाने की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:04 PM (IST)
स्वच्छ भारत अभियान तहत कस्बा ढिलवां में डस्टबिन लगाने की शुरुआत
स्वच्छ भारत अभियान तहत कस्बा ढिलवां में डस्टबिन लगाने की शुरुआत

संवाद सहयोगी, ढिलवां : हलका भुलत्थ के यूथ प्रधान एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मन द्वारा किए गए वादों के मुताबिक गांव ढिलवां में सफाई को यकीनी बनाने के लिए डस्टबिन लगाने की शुरुआत की गई। इस मौके पर एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मन ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही सभी गांवों में डस्टबिन लगाने के कार्यो को मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस सफाई की मुहिम में अधिक से अधिक अपना योगदान डालें। इस मौके पर ईओ चंदर मोहन भाटिया, संजीव शर्मा, सुरिदर कौर, कमल शर्मा, राज कुमार सोनी, प्रधान बलजीत सिंह ढिल्लों, दलजीत सिंह, लवराज सिंह, लखविदर सिंह, हरजिदर सिंह, रणजीत सिंह, दर्शन लाल, सूरज शर्मा व संतोश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी