आज होंगे दुर्गा स्तुति के पाठ, गुरु नानक स्टेडियम में बहेगी आस्था की बयान

गुरु नानक स्टेडियम में पाठ के लिए पंडाल तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:37 PM (IST)
आज होंगे दुर्गा स्तुति के पाठ, गुरु नानक स्टेडियम में बहेगी आस्था की बयान
आज होंगे दुर्गा स्तुति के पाठ, गुरु नानक स्टेडियम में बहेगी आस्था की बयान

गुरु नानक स्टेडियम दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। विशाल व मनमोहक पंडाल ताजा फूलों से महक रहा है। गुरु नानक स्टेडियम को जाने वाले रास्ते दूधिया रोशनी व रंग बिरंगी लड़ियों से सितारों की तरह पलके बिछाए श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे है। रविवार को गुरु नानक स्टेडियम में एक साथ 5100 दुर्गा स्तुति पाठों के मद्देनजर पूरा विरासती शहर आस्था व धार्मिक रंग में रंग चुका है। नौ माताओं के पवित्र ज्योति स्वरूप मंच पर सबसे उपर सुशोभित होगी, जिनकी मौजदूगी में दुर्गा स्तुति पाठ के विशाल आयोजन में हजारों भक्त नतमस्तक होंगे।

श्री सत्य नरायण मंदिर में पवित्र ज्योति स्वरूप 19 फरवरी से बिराजमान है। रविवार को सुबह साढ़े छह बजे सत्य नरायण मंदिर से नौ माताओं के ज्योति स्वरूपों की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा को लेकरमाल रोड को लडि़यों, झंडे व फूलों से सजाया गया है।

सत्य नरायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कचहरी चौक से माल रोड होते हुए सैनिक स्कूल, डीसी चौक से होकर साढ़े सात बजे गुरु नानक स्टेडियम में संपन्न होगी। इस आयोजन के लिए अमृतसर से विशाल टेंट लाया गया है जिसे सजाने की जिम्मेदारी गोलू डेकोरेटर वालों की तरफ से निभाई जा रही है। पंडाल में दिल्ली से विभिन्न किस्म के आए तीन ट्रक फूलों से सजाया जा रहा है, जिसमें गेंदा, गलदोदी, रजनी गंधा, गुलाब एवं जकबर्ग इत्यादि फूलों से बेहद सुंदर पंडाल तैयार किया गया है। पाठों के लिए कलश तैयार है, जिसके लिए नारियल, ज्योति, माता के श्रृंगार का सामन आदि पंडाल में व्यवस्थ ढंग से रखा गया है। आठ बजे पाठ आरंभ होगे और 5100 से अधिक संख्या में भी पाठों के आयोजन की व्यवस्था की गई है। सैकड़ों कारीगर एवं भक्तजन पंडाल की तैयारी में जुटे है। इस दौरान 25 हजार मास्क भी वितरित किए जाएंगे। उधर शहर के उद्योगपति भीम सैन अग्रवाल, अरिहंत अग्रवाल, रविदर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, नरेश गोसाई व राजेश सूरी रात दिन सेवा में जुटे हुए है। जिला प्रशासन भी तैयारियों में डटा हुआ है। एसएसपी कंवरदीप कौर खुद तमाम सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रही है।

chat bot
आपका साथी