देश निर्माण में डा. विश्वेश्वरैया का अहम योगदान

आनंद कालेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट में इंजीनियर्स डे मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:44 PM (IST)
देश निर्माण में डा. विश्वेश्वरैया का अहम योगदान
देश निर्माण में डा. विश्वेश्वरैया का अहम योगदान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : आनंद कालेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट में चेयरपर्सन वरिदर कुमारी आनंद की अध्यक्षता में ज्ञान के इस युग में इंजीनियरिग की चुनौतियां विषय के अंतर्गत महान इंजीनियर भारत रत्न डा. एम विश्वेश्वरैया की याद में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस दौरान एम विश्वेश्वरैया का आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में एमडी विक्रम आनंद व डायरेक्टर रूचि आनंद विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान इंजीनियरिग के सीएससी विभाग के विद्यार्थी विषय से संबंधित क्विज, पोस्टर मेकिग, पावर प्वाइंट प्रेसेंटेशन, एप्टीट्यूड टेस्ट, माडल डिस्प्ले, ग्रुप डिस्कशन गतिविधियों में शामिल हुए। कालेज डायरेक्टर प्रशासन डा. अरविदर सिंह सेखों, प्रिसिपल डा. जीएस बराड़ ने कहा कि इंजीनियरिग में स्नातक विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक रोडमैप तैयार किया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा, विविध पाठ्यक्रमों की उपलब्धता बढ़ाने, शिक्षा का स्तर बढ़ाने, पाठ्यक्रमों में संशोधन, विषयवार उद्योग परामर्श समिति का गठन, राष्ट्रीय रोजगार संवर्धन मिशन (नीम), इंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को बढावा देना जैसे बिदु दस वर्षीय कार्य योजना में शामिल है। इसी तरह एमडी विक्रम आनंद व डायरेक्टर रूचि आनंद ने कहा कि महान इंजीनियर भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की याद में उनका जन्मदिन 15 सितंबर को भारत में हर वर्ष इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया के प्रयासों से ही कृष्णराज सागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्कस, मैसूर संदल आयल एंड सोप फैक्ट्री, बैंक आफ मैसूर, मैसूर विश्व विद्यालय का निर्माण हो पाया जो देश के सबसे पुराने विश्व विद्यालयों में से एक है। उन्होंने आधुनिक भारत की रचना व उसे नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा शुरू की बहुत सी परियोजनाओं पर देश गर्व करता है। उन्होंने विद्यार्थियो से आह्वान किया की वह भी मेहनत से नए अविष्कार करे जिससे विश्वव्यापी समस्याएं जैसे अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, बीमारी से मानवता को मुक्ति मिल सके।

chat bot
आपका साथी