कोरियोग्राफी में दिखा डा. आंबेडकर का जीवन संघर्ष

हदियाबाद में डा. आंबेडकर जयंती को समर्पित मेला करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:38 PM (IST)
कोरियोग्राफी में दिखा डा. आंबेडकर का जीवन संघर्ष
कोरियोग्राफी में दिखा डा. आंबेडकर का जीवन संघर्ष

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : डा. बीआर आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती को समर्पित सातवा वार्षिक यादगारी मेला सोसायटी की प्रधान सीता कौल के नेतृत्व में डा. बीआर आंबेडकर पार्क नकोदर रोड हदियाबाद में करवाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरदयाल बोध जबकि विशेष मेहमान के तौर पर संत किशन नाथ चहेड़ू शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता बसपा के प्रदेश महासचिव रमेश कौल ने की। मेले का शुभारंभ पार्क में स्थापित डा. आंबेडकर एवं काशी राम की प्रतिमाओं पर फूलमालाएं अर्पित कर किया गया। मेले के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और बाबा साहेब के जीवन और संघर्षो पर आधारित भाषण, कोरियोग्राफी, गीत और कविताएं पेश करके वाहवाही लूटी। रमेश कौल ने बाबा साहेब को एससी वर्ग और महिलाओं का मसीहा बताया। संत कृष्ण नाथ चहेड़ू व गुरदयाल बोध ने सभी को बाबा साहेब की जयंती की बधाई दी। आजाद कला मंच फगवाड़ा की ओर से निर्मल गुड़ा व टीम ने बाबा साहेब पर आधारित कोरियोग्राफी पेश किया। गायिका गिन्नी माही, जीवन महमी, मनदीप मनी मालवा, रमेश चौहान, रानी अरमान, मलकीत बवेली, अमरजीत कौल, मिंटू कौल ने बाबा साहेब को समर्पित गीतों से श्रोताओं में जोश का संचार किया। सोसायटी प्रधान सीता कौल ने गणमान्य, मुख्य अतिथि व सहयोगियों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि के अलावा मेले में प्रस्तुति देने वाले बच्चों, कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन अमरजीत कौल ने किया। इस अवसर पर सोहन सहजल, रामधन बब्बी, रमेश बब्बी, बलदेव लाल, सोनू फौजी, राकेश कुमार, लेखराज जमालपुर, चिरंजी लाल काला, गुरदित्ता बंगड़, परमजीत खलवाड़ा, मास्टर साधू राम, प्रोफेसर रजिंदर कुमार, अशोक संधू, करन झल्ली, डा. पाल, अमरजीत खुत्तण, गुरमीत राम, तेजपाल बसरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी